Follow Us:

शिमला: राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में मंडी के 2 खिलाड़ियों ने जीते 2 ब्रॉन्ज मैडल

|

हिमाचल प्रदेश राज्य जूडो संघ द्वारा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में राज्य स्तरीय कैडेट और सीनियर वर्ग की जूडो प्रतियोगिता का आयोजन 21 मई से 22 मई तक किया गया. इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 11 जिलों के 250 जूडो खिलाडियों लड़के और लड़कियों ने भाग लिया.

इस प्रतियोगिता में जूडो संघ जिला मंडी के 13 जूडो खिलाड़ियो ने कैडेट और सीनियर वर्ग में भाग लिया. टीम कोच के रूप में राकेश कुमार ने टीम का नेतृत्व किया.

जूडो संघ जिला मंडी के महासचिव जोगिंद्र सिंह आज़ाद ने जानकारी देते हुए बताया की मंडी जिला के जूडो खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सरकाघाट के रोहित राणा ने सीनियर वर्ग मे 73 किलोग्राम भार वर्ग मे ब्रॉन्ज मैडल और आदर्श भारद्वाज ने कैडेट वर्ग मे 81 किलोग्राम भार वर्ग मे ब्रॉन्ज मैडल जीता.

जूडो संघ जिला मंडी के अध्यक्ष अंकुश सूद, चेयरमैन संजय सुरेहली, महासचिव जोगिंद्र सिंह आज़ाद, उपाध्यक्ष ब्रिज लाल चौहान, सयुंक्त सचिव राकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, संगठन सचिव देविन्द्र आज़ाद, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रेस सचिव जय कुमार, क़ानूनी सलाहकार एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर, जय कुमार, देवगय अवस्थी सहित सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने सभी मैडल जीतने बाले खिलाडियों को बधाई दी.