Follow Us:

अंडर-16 टीम के कप्तान बने मंथन, क्रिकेटर पिता और एचपीसीए कोच ने संवारी प्रतिभा

|

 

Himachal U-16 Cricket Team Captain: हिमाचल प्रदेश के जोगेंदर नगर के युवा क्रिकेटर मंथन गुरुगं ने क्षेत्र  में  इतिहास रच दिया है। उन्हें हिमाचल प्रदेश की अंडर-16 क्रिकेट टीम का कप्तान चुना गया है। दिसंबर में बेंगलुरु में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मंथन न केवल टीम का नेतृत्व करेंगे बल्कि अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से भी सबको प्रभावित करेंगे।

मंथन ने अपने खेल करियर की शुरुआत एचपीसीए की जोगेंदर नगर अकादमी से की थी। अंडर-14 टीम की कप्तानी करते हुए उन्होंने पहले ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। अब अंडर-16 टीम के कप्तान के रूप में उनका चयन हिमाचल के लिए गर्व की बात है।

इस उपलब्धि के पीछे मंथन के पिता और कोच मोहित गुरुगं का विशेष योगदान रहा है। पांच साल की उम्र से मंथन को क्रिकेट का प्रशिक्षण देने वाले उनके पिता ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया। मंथन की मां, जो मसोली पंचायत की वार्ड सदस्य हैं, ने बेटे की इस उपलब्धि पर कहा, “यह हमारे परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का पल है।”

मंडी जिले से अकेले मंथन को हिमाचल की 12 सदस्यीय अंडर-16 टीम में जगह मिली है। इस टीम में बिलासपुर से तीन, शिमला और कांगड़ा से चार-चार खिलाड़ी शामिल हैं। मंथन का चयन कप्तान के रूप में उनकी क्षमता और प्रदर्शन का प्रमाण है।

मंथन ने कई स्थानीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। ऊना में अंडर-19 क्रिकेट में उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” का खिताब भी मिल चुका है। व्यापार मंडल जोगेंदर नगर के अध्यक्ष भास्कर गुप्ता ने मंथन को उनकी इस कामयाबी पर शुभकामनाएं दीं और कहा, “मंथन ने जोगेंदर नगर को एक नई पहचान दी है। उनकी मेहनत युवाओं के लिए प्रेरणा है।”

दिसंबर में बेंगलुरु में होने वाली प्रतियोगिता में मंथन की कप्तानी और खेल कौशल पर सभी की निगाहें होंगी। मंथन का कहना है, “यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है। मैं अपनी पूरी ताकत से हिमाचल का नाम रोशन करूंगा।”