Follow Us:

फोर्टिस अस्पतालः ज्वाइंट रिप्लेसमेंट स्पैशलिस्ट डॉ पीवी कैले देंगे सेवाएं

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आजकल लोगों को जोड़ों के दर्द की समस्या अधिक बढ़ गई है। ऐसी परिस्थितियों में कांगड़ा के डॉ. पीवी कैले फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में स्पैशल ओपीडी में अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान करेंगे। ज्वाइंट रिप्लेसमेंट की यह स्पैशल ओपीडी 22 जुलाई को आयोजित की जा रही है। डॉ. कैले अब तक आठ हजार से अधिक घुटनों और कूल्हों की सफल सर्जरी कर चुके हैं।

डॉ कैले पेशेंट स्पेसिफिक पार्शियल नी रिप्लेसमेंट करते हैं। इस विधि द्वारा घुटनों का केवल वही हिस्सा बदला जाता है, जो खराब होता है। इस अत्याधुनिक तकनीक में जहां छोटा सा चीरा लगाकर सर्जरी होती है, वहीं सारे घुटने को बदलने की जरूरत भी नहीं पड़ती। साथ ही इस सर्जरी के पेनलैस एवं ब्लडलैस होने के चलते भी मरीज राहत महसूस कर रहे हैं। इस तकनीक की सबसे खास बात यह है कि सर्जरी के उपरांत महज तीन दिन में ही मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है।