Follow Us:

जस्टिस तरलोक चौहान बने हिमाचल हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश

|

HimachalHighCourt: हिमाचल हाईकोर्ट के जस्टिस तरलोक सिंह चौहान प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश होंगे। 19 अक्टूबर से उनके कार्यकाल की शुरुआत होगी। केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इस संबंध में बुधवार को अधिसूचना जारी की है।

हाल ही में चीफ जस्टिस बने राजीव शकधर 18 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं, इसी कारण जस्टिस तरलोक चौहान को यह महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा गया है।

जस्टिस तरलोक चौहान पहले भी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभाल चुके हैं, जब पूर्व मुख्य न्यायाधीश सबीना ने रिटायर होने के बाद उनकी जगह ली थी।

जस्टिस तरलोक चौहान का जन्म 9 जनवरी 1964 को रोहडू में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा शिमला के बिशप कॉटन स्कूल से प्राप्त की, जहाँ वे स्कूल के कैप्टन भी रहे। इसके बाद DAV कॉलेज चंडीगढ़ से ऑनर्स के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त की और पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से कानून की डिग्री लेकर 1989 में वकील बने।

उन्होंने लाला छबील दास के प्रख्यात चैंबर में वकालत शुरू की और प्रदेश हाईकोर्ट में कानून के सभी क्षेत्रों में महारत हासिल की।

जस्टिस चौहान विभिन्न बोर्डों, निगमों, वित्तीय संस्थानों और सार्वजनिक एवं निजी कंपनियों के कानूनी सलाहकार रहे हैं। उन्होंने कई लोक अदालतों के सदस्य के रूप में भी कार्य किया। इसके अलावा, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, पर्यावरण कानूनों, प्लास्टिक और तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध जैसे कई महत्वपूर्ण मामलों में उन्हें हाईकोर्ट द्वारा कोर्ट मित्र नियुक्त किया गया।