हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर लगातार जारी है। लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह भूस्खलन होने के मामले सामने आ रहे हैं। भूस्खलन के चलते विश्व धरोहर कालका शिमला रेल मार्ग पर एक बार फिर मलबा आ गया है। जिससे रेलवे ट्रैक बाधित हो गया है।
धर्मपुर सनवारा के बीच में रेलवे ट्रैक पर भारी मात्रा में मलबा गिर जाने के कारण इस रूट पर चलने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे विभाग के कर्मचारी पटरी से मलबा हटाने के लिए मौके की ओर रवाना हो चुके हैं। इससे पहले परमाणु के नजदीक मलबा आने के कारण कई ट्रैन रद्द हुईं थी ।