➤ ज्वालामुखी उपमंडल के अनुज कुमार ने इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में बनाया विश्व रिकॉर्ड
➤ अंग्रेजी वर्णमाला की सबसे तेज टाइपिंग—सिर्फ 1 सेकंड 986 मिलीसेकंड में लक्ष्य पूरा
➤ क्षेत्र में जश्न का माहौल, अनुज का सपना इंजीनियर बनना
ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडिया पंचायत के टिहरी गांव के प्रतिभाशाली छात्र अनुज कुमार ने अपनी अद्भुत क्षमता और लगातार मेहनत के दम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाकर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सितंबर में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनुज ने अंग्रेजी वर्णमाला (A–Z) की सबसे तेज टाइपिंग की श्रेणी में सिर्फ 1 सेकंड 986 मिलीसेकंड में लक्ष्य पूरा किया। दो दिन पहले परिणाम घोषित होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
अनुज के पिता रणजीत सिंह, जो केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं, और माता, जो गृहिणी हैं, बेटे की इस अनोखी उपलब्धि से बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा खंड खुंडिया के अध्यक्ष भीम सिंह राणा और गांववासियों ने अनुज व उसके परिवार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनुज की यह उपलब्धि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट प्रेरणा का स्रोत बनेगी।
अनुज कुमार का कहना है कि उसका लक्ष्य इंजीनियर बनना है। यह सफलता उसके बड़े सपनों की दिशा में पहला कदम है। उसने बताया कि निरंतर अभ्यास और समर्पण हर सफलता की कुंजी है और वह इसी मार्ग पर चलते रहेंगे। क्षेत्रवासियों का मानना है कि अनुज जैसी युवा प्रतिभाएं आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देती हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा बनती हैं।



