Follow Us:

गांधीजी के सिद्धांतों पर टिप्पणी से विवादों में कंगना, राष्‍ट्रद्रोह का आरोप, आगरा कोर्ट का नोटिस, 12 को सुनवाई

|

Kangana Ranaut sedition case : उत्तर प्रदेश के आगरा की एमपी/एमएलए अदालत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मंडी से सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत को राष्ट्रद्रोह के मामले में पक्ष रखने के लिए एक बार फिर से नोटिस जारी किया है। यह मामला राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा द्वारा दायर किया गया है।

आरोपों के अनुसार, कंगना ने 26 अगस्त को टीवी चैनलों पर साक्षात्कार के दौरान किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था। इसके अलावा, 16 नवंबर 2021 को उन्होंने महात्मा गांधी के अहिंसात्मक सिद्धांत का मजाक उड़ाया था। इस पर अदालत ने कंगना को पहले भी नोटिस भेजा था, लेकिन उनकी ओर से कोई हाजिरी दर्ज नहीं की गई।

अदालत के न्यायाधीश अनुज कुमार सिंह ने यह माना कि कंगना को पहला नोटिस नहीं मिला। इसलिए, अदालत ने दोबारा नोटिस जारी करते हुए मामले को 12 दिसंबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया है। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना पर यह आरोप गंभीर माने जा रहे हैं, और अदालत ने उन्हें अपने बचाव में पेश होने का निर्देश दिया है।