कंगना के घर मंडी में इमरजेंसी के शो हो रहे कैंसिल, थिएटर में नहीं पहुंच रहे दर्शक

|

Emergency film audience response:  कंगना रनौत, जो मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद भी हैं, की हालिया फिल्म “एमरजेंसी” को अपने ही क्षेत्र में दर्शकों का ठंडा रिस्पॉन्स मिला है। मंडी के सबसे बड़े सिनेमा हॉल में फिल्म के शो दर्शकों के अभाव में रद्द हो रहे हैं। हॉल के कैशियर सोमचंद ने बताया कि कुछ शो तो बिना दर्शकों के ही बंद करने पड़े हैं, जबकि कुछ में केवल 7-10 लोग ही पहुंचे।

फिल्म में कंगना के अभिनय की तारीफ जरूर हो रही है, लेकिन यह दर्शकों को थिएटर तक खींचने में नाकाम साबित हो रही है। मंडी संसदीय क्षेत्र के सिनेमा हॉल में यह स्थिति चर्चा का विषय बन गई है। स्थानीय दर्शकों के फिल्म में रुचि न होने के पीछे क्या कारण हैं, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कैशियर सोमचंद का कहना है कि फिल्म के प्रचार-प्रसार में कमी और दर्शकों की बदलती रुचियों के कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

कंगना की यह फिल्म भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय की राजनीतिक आपातकाल की पृष्ठभूमि पर आधारित है। बावजूद इसके, कंगना के अपने संसदीय क्षेत्र में इसे दर्शकों से अपेक्षित समर्थन नहीं मिल रहा।