Follow Us:

फिर बदले कंगना के सुर, कंगना ने देर रात ट्वीट कर खुद को किसानों के साथ होने की बात कही

मृत्युंजय पुरी |

लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल होने और कानूनी नोटिस मिलने के बाद कंगना के सुर बदल गए। कंगना ने देर रात ट्वीट कर खुद को किसानों के साथ होने की बात कही। कंगना ने ट्वीट किया,’मैं किसानों के साथ हूं, पिछले साल मैंने गतिविधि में एग्रोफोरेस्ट्री को बढ़ावा दिया और इसके लिए भी दान किया।’

कंगना ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए और कहा, मैं किसानों के शोषण के बारे में मुखर रही हूं और उनकी समस्याओं को देखकर भी मैं बहुत चिंता करती हूं इसलिए इस क्षेत्र में हल करने के लिए प्रार्थना की, जो अंत में इस क्रांतिकारी बिल के साथ हुआ। कंगना ने आगे लिखा कि यह बिल कई मामलों में किसानों की जिंदगी को बदलने वाला है। मुझे विश्वास है कि सरकार सभी संदेहों को दूर करेगी, कृपया धैर्य रखें। मैं अपने किसानों के साथ हूं और पंजाब के लोग मेरे दिल में विशेष स्थान रखते हैं।

अपने तीसरे ट्वीट में कंगना ने किसान भाइयों को सलाह भी दे डाली। उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्र भर के किसानों से मेरा अनुरोध है कि किसी भी कम्युनिस्ट / खालिस्तानी टुकड़े गैंग से बचकर रहें वह आपके विरोध प्रदर्शन को हाइजैक न कर लें। नई रिपोर्टों से पता चला है कि अधिकारियों के साथ बातचीत के परिणाम मिल रहे हैं। मैं सभी को शुभकामना देती हूं। राष्ट्र में एकबार शांति बहाल होगी ऐसा विश्वास है।  फिर से, जय हिंद।