मटौर-शिमला फोरलेन की जद में आ रहे 16 परिवारों के लोग बैठे धरने पर बैठ गए हैं । प्रशासन को अल्टीमेटम देने के बाद पीड़ित लोगों ने पंचायत ललेहड़ के उप्रधान शशि कुमार ने नेतृत्व में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। इसमें महिलाएं और उनके बच्चे भी शामिल हैं। कछियारी के पास यह परिवार अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। लोगों का कहना है कि फोरलेन की सड़क में बदलाव किया जाए ताकि यह परिवार विस्थापित होने से बच जाएं।
इससे पहले ग्रमीण उपप्रधान शशि कुमार की अगुवाई में कछियारी में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। जिला प्रशासन और एसडीएम कांगड़ा को भी ज्ञापन दे चुके हैं। ग्रामीणों में अनिल, बीरसिंह, मदन लाल, संजय, रंजाना वाला, अनीता कुमारी, शास्त्री देवी, जगपाल, चंचला देवी, रानी देवी, सत्या देवी, अशोक कुमार, मोनिका, रीना देवी, वीमा, सरोज कुमारी और भगवान दास का कहना है कि फोरलेन की निकल रही सड़क जानबूझकर उनके घरों की ओर कर दी है। जिससे उन्हे यहां से विस्थापन होने का डर बैठ गया है। लोगों ने बताया कि फोरलेन सड़क को दूसरी ओर किया जा सकता है लेकिन प्रभावशाली लोगों के दबाव में आकर सड़क को दूसरी ओर नहीं किया जा रहा है।