Follow Us:

कांगड़ा: पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए 20047 अभ्यर्थी देंगे लिखित परीक्षा

डेस्क |

कांगड़ा जिला में पुलिस कांस्टेबल के 293 पदों के लिए चली शारीरिक दक्षता प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। 34 दिनों तक चले ग्राउंड टस्टे में 20074 अभ्यर्थी उतीर्ण हुए हैं। इसमें से 16668 पुरूष, 3223 महिला और चालक के पदों के लिए 183 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट को पास किया है। ग्राउंड टेस्ट में उतीर्ण हुए ये सभी अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा देंगे।

बता दें कि कांगड़ा जिला में पुलिस कांस्टेबल के 293 पद भरे जाने हैं। इनमें से पुरूष के 205, महिला के 68 और चालक के 20 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिए जिला के करीब 49927 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से 38937 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड टेस्ट में भाग लिया था। इसमें से 20074 अभ्यर्थि लिखित परीक्षा के लिए उतीर्ण हुए हैं।