<p>उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने जानकारी देते हुये बताया कि नामांकन-पत्र भरने की प्रक्रिया के तीसरे दिन व अंतिम दिन आज जिला में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के 4672 नामांकन दर्ज हुये। उन्होंने बताया कि विकास खंड बैजनाथ में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 42 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 113 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड इंदौरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 37, प्रधान के 71 और उप प्रधान के लिये 84 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 221 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड कांगड़ा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 19, प्रधान के 36 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 86 नामांकन दर्ज हुये।</p>
<p>उन्होंने बताया कि विकास खंड लम्बागांव में जिला परिषद सदस्य के लिये 6, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 16 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 36 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड नगरोटा बगवां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये शून्य, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 71 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 214 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड नगरोटा सूरियां में जिला परिषद सदस्य के लिये 2, पंचायत समिति सदस्य के लिये 33, प्रधान के 58 और उप प्रधान के लिये 98 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड पंचरूखी में जिला परिषद सदस्य के लिये 4, पंचायत समिति सदस्य के लिये 17, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 64 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 100 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड रैत में जिला परिषद सदस्य के लिये 12, पंचायत समिति सदस्य के लिये 89, प्रधान के 68 और उप प्रधान के लिये 108 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 190 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड सुलह में जिला परिषद सदस्य के लिये एक, पंचायत समिति सदस्य के लिये 27, प्रधान के 87 और उप प्रधान के लिये 102 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 145 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड धर्मशाला में जिला परिषद सदस्य के लिये 7, पंचायत समिति सदस्य के लिये 18, प्रधान के 22 और उप प्रधान के लिये 42 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 88 नामांकन दर्ज हुये।</p>
<p>उपायुक्त ने बताया कि विकास खंड नूरपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये शून्य, पंचायत समिति सदस्य के लिये 23, प्रधान के 52 और उप प्रधान के लिये 59 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 168 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड परागपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 9, पंचायत समिति सदस्य के लिये 26, प्रधान के 74 और उप प्रधान के लिये 89 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 147 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड देहरा में जिला परिषद सदस्य के लिये 5, पंचायत समिति सदस्य के लिये 35, प्रधान के 86 और उप प्रधान के लिये 115 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 206 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड फतेहपुर में जिला परिषद सदस्य के लिये 10, पंचायत समिति सदस्य के लिये 22, प्रधान के 72 और उप प्रधान के लिये 95 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 166 नामांकन दर्ज हुये। विकास खंड भवारना में जिला परिषद सदस्य के लिये 3, पंचायत समिति सदस्य के लिये 20, प्रधान के 49 और उप प्रधान के लिये 67 तथा वार्ड सदस्यों के लिये 120 नामांकन दर्ज हुये।</p>
<p><br />
<span style=”color:#c0392b”><strong>पंचायत चुनावों से सम्बन्धित जानकारी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित</strong></span></p>
<p>पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य चुनाव 2020-21 को मद्देनज़र रखते हुए पंचायत चुनावों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए ज़िला पंचायत कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। यह जानकारी देते हुए सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला पंचायत अधिकारी ने बताया कि दूरभाष नम्बर 01892-223209 पर नीलम कुमारी अधीक्षक एवं दूरभाष नम्बर 01892-223309 पर हंस राज ऑडिटर और रणजीत सिंह के मोबाइल नम्बर 8219511154 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ज़िला पंचायत अधिकारी के मोबाईल नम्बर- 9418687246 पर भी सम्पर्क कर चुनावों से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।</p>
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…
Nahan Kho-Kho Tournament: सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में अंतर महाविद्यालय खो-खो…
Hamirpur BJP Membership Drive: हिमाचल प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हुए भारतीय जनता पार्टी…
Himachal Congress vs BJP: कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा के 11…
हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम (एचपीटीडीसी) के घाटे में चल रहे 9 और…