धर्मशाला के सिद्धबाड़ी स्थित करमापा मोनेस्ट्री में 154 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिसके चलते जिला प्रशासन ने निर्वासित तिब्बत सरकार से बातचीत की है और सभी मोनेस्ट्रियों में कोविड नियमो को सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया है। आपको बता दें कि करमापा मोनेस्ट्री में 330 मौके थे और सभी के सैम्पल ले लिए गए हैं।
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि मोनेस्ट्री में मामले सामने आए हैं। हांलाकि सभी आइसोलेटिड थे लेकिन मामले देश भर में बढ़ रहे हैं जो चिंता का विषय है। लगातार लोगों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा जा रहा है। निर्वासित तिब्बत सरकार से भी बातचीत की गई और उनसे सभी मोनेस्ट्री में कोविड नियम सख्ती से लागू करने को कहा गया है।
सीएमओ गुरदर्शन गुप्ता ने दी कहा कि मोंसेटरी में 330 लोगों के सैम्पल लिए गए थे जिसमें से 154 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। मोनेस्ट्री में कुल 330 लोग ही हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी गई है।