हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार में पिछले लंबे समय से मंत्रिमंडल में 2 पदों का विस्तार होना तय है और उसी के साथ मंत्रिमंडल में विस्तार की चर्चाएं भी लगातार बदलाव की चर्चा भी लगातार राजनीतिक गलियारों में सुनी जाती रही हैं। अब मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वयं इस बात को कह दिया है कि इन्वेस्टर मीट के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। इन सब के बीच में मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल बहुत से चेहरों के दिलों की धुक-धुकी भी बढ़ चुकी है। जिनमें अगर हम बात करें तो सबसे पहले तो डॉ राजीव बिंदल जो कि स्पीकर हैं वह अपना नाम मंत्रिमंडल में चाहते हैं। उसके साथ ही सुखराम चौधरी कर्नल इंदर सिंह राकेश पठानिया नरेंद्र ठाकुर और कमलेश कुमारी के अलावा चंबा से विक्रम जरियल मंत्रिमंडल की दौड़ में खुद को लगातार बनाए हुए हैं।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने संकेत दे दिए हैं तो राजनीतिक गलियारों में मंत्रियों के नामों को लेकर चर्चाएं भी करने लगे हैं और इन सब के बीच में अब किशन कपूर के सांसद बनने और अनिल शर्मा के विवाद के बाद दो मंत्री नवंबर माह में शपथ ले सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिला से राकेश पठानिया और हमीरपुर जिला से नरेंद्र ठाकुर या कमलेश कुमारी दोनों में से एक को मंत्रिमंडल में आना मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज की मंत्रिमंडल में बदलाव को लेकर चर्चा जरूर हुई थी लेकिन विद्यार्थी परिषद के पहले प्रदेश अध्यक्ष होने का लाभ यहां पर मिल रहा है। यही कारण है कि सुरेश भारद्वाज कहीं ना कहीं सेफ स्थिति में नज़र आ रहे हैं। जिस कारण राजीव बिंदल का मंत्रिमंडल में स्थान को लेकर चर्चाएं जरूर हैं लेकिन सहमति बनती एक बार फिर नजर नहीं आ रही है।