Follow Us:

कांगड़ा: बर्ड फ्लू को फैलने से रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने कसी कमर, 18 टास्क फोर्स का किया गठन

मृत्युंजय पुरी |

वैश्विक महामारी कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का संकट भी प्रदेश में छा चुका है। पौंग बांध स्थित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में विदेशी परिंदो का बर्ड फ्लू के कारण लगातार मरने का सिलसिला जारी है। इस खतरे को देखते हुए और इस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पशुपालन विभाग ने भी तैयारी कर ली है।

पशुपालन विभाग के उपनिदेशक संजीव कुमार धीमान ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार बर्ड फ्लू को डोमेस्टिक और कॉमर्सियल पोल्ट्री फार्म में फैलने से रोकने के लिए कुल 18 रेपिड टास्क फोर्स तैयार की गयी हैं जो की अब मृतक विदेशी परिंदो का वैज्ञानिक आधार पर निपटारन करेंगे।

जालंधर लैब की रिपोर्ट का इंतजार 

उपनिदेशक ने कहा है कि आस पास के इलाकों से कुल 119 सेंपल जालंधर लैब में भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने का इंतजार है। अगर इनमें से कोई रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उनके निपटारन के लिए विभाग की स्पेशल टॉस्क फोर्स पूरी तरह मुस्तेद है। कॉमर्सियल और डॉमेस्टिक पॉल्ट्री मालिकों को मुआवजा भी प्रदान करवाया जाएगा।