➤ कांगड़ा के पुराना मटौर में बाइक और बस की भीषण टक्कर, 23 वर्षीय युवक की मौत
➤ पेड़ से टकराई बस—बस में सवार आठ यात्री घायल, अस्पताल में उपचार
➤ मृतक सन्नी हाल ही में अग्निवीर भर्ती, छुट्टी पर घर आया था
कांगड़ा — पठानकोट–मंडी नेशनल हाईवे पर पुराना मटौर में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि एक प्राइवेट बस में सवार आठ यात्री घायल हो गए। हादसा इतना भयावह था कि बाइक के दो टुकड़े हो गए और युवक टक्कर वाली जगह से करीब 5 मीटर दूर जाकर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और युवक के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाईवे पर अचानक सामने आई बाइक को बचाने के प्रयास में बस चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे बस सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर के बाद बस के अंदर बैठे यात्रियों में अफरा–तफरी मच गई और कई लोग सीटों से उछलकर गिर पड़े। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा पहुंचाया।
अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टरों ने बाइक सवार युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सन्नी (23), निवासी चननी भाली, कांगड़ा के रूप में हुई है। परिवार के अनुसार सन्नी अग्निवीर में भर्ती था और छह–सात दिन पहले ही छुट्टी पर घर आया था। उसकी अचानक मौत से परिवार और गांव में शोक की लहर है।
पुलिस के अनुसार, सन्नी का पोस्टमार्टम टांडा में आज करवाया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा और दोपहर बाद पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी चमन लाल ने बताया कि बस में सवार आठ यात्रियों को चोटें आई थीं, जिनमें से कई का अस्पताल में उपचार चल रहा है और कुछ को छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



