Follow Us:

कांगड़ा: कोरोना संक्रमित व्यक्ति पहुंच गया टांडा, अस्पताल को किया सील

मृत्युंजय पूरी |

मंगलवार सुबह कोरोना संक्रमित व्यक्ति टांडा अस्पताल में उपचार करवाने पहुंच गया। संक्रमित शख्स कांगड़ा के दौलतपुर क्षेत्र की कुल्थी पंचायत के मझाकड़ा का रहने वाला है। व्यक्ति का सोमवार को सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था और वह होम क्वारंटाइन पर था। लेकिन मंगलवार सुबह जैसे ही उसकी रिपोर्ट आई तो वह रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया।

अस्पताल प्रशासन ने जब उससे संपर्क साधा तो वह टांडा अस्पताल में पाया गया। टांडा अस्पताल में इसकी भनक लगते ही हड़कंप मच गया। अस्पताल में आनन-फानन में ओपीडी को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं जिसे कुछ देर बाद खोलने का कहा गया।

बता दें कि संक्रमित शख्स 10 मई को दिल्ली से लौटा था और उसे होम क्वारंटाइन पर रखा गया था। 11 मई को उसका भाई उसे जांच के लिए टांडा लाया था, जहां इसके सैंपल लिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संक्रमित को सैंपल की रिपोर्ट आने तक घर में ही रहने को कहा था। लेकिन मंगवार वह फिर से जांच के लिए टांडा पहुंच गया था ।

फिलहाल सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रबंधन ने सभी ओपीडी को कुछ देर के लिए सील कर दिया। शख्स की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। प्रशासन यह पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि अस्पताल में वह किस-किस व्यक्ति के संपर्क में आया है।