डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि ज्वालाजी मंदिर में श्रद्धालुओं के लिये व्यवस्थायें बेहतर करना सुनिश्चित किया जायेगा। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने शनिवार को ज्वालाजी मंदिर चल रहे विभिन्न कार्यों निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में देश तथा विदेश से लाखों श्रद्वालु प्रतिवर्ष माथा टेकने के लिए आते हैं। मंदिर परिसर में श्रद्वालुओं के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
डीसी ने कहा कि मंदिर परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही श्रद्वालुओं के लिए शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कहा गया है। इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी भी साथ मौजूद रहे। इससे पूर्व उपायुक्त ने दौलतपुर में जनमंच कार्यक्रम की तैयारियों का भी जायजा लिया और सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये।