वीरवार को एनपीएस कर्मचारी महासंघ की भवारना इकाई ने जिला प्रधान राजेंद्र मन्हास की अगुवाई में विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। इस दौरान कर्मचारी महासंघ ने विधानसभा अध्यक्ष से केंद्र सरकार की 2009 अधिसूचना को हिमाचल में लागू करवाने की मांग की।
ज़िला प्रधान राजिन्दर मन्हास ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष मांग रखी है कि सरकार आने वाले विधानसभा सत्र में केंद्र की 2009 अधिसूचना को हिमाचल में लागू करे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है और आने वाले दिनों में निश्चित रूप से एनपीएस कर्मचारियों को कुछ विशेष लाभ प्रदान करने जा रही है। मौके पर मौजूद हिमाचल प्रदेश स्कूल प्रवक्ता संघ के वर्तमान अध्यक्ष राकेश वढ़वाल ने भी विधानसभा अध्यक्ष के सम्मुख एनपीएस कर्मचारी महासंघ की मांग का पुरजोर समर्थन किया। ब्लॉक प्रधान कुलदीप चंद ने बताया कि 2019 और 2020 में भी ब्लॉक इकाई अध्यक्ष से इसी मांग को लेकर मिल चुकी है।
गौरतलब है कि 2003 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है। लेकिन केंद्र सरकार 2009 से अपने एनपीएस कर्मचारियों को एक विशेष लाभ प्रदान कर रही है जिसमें सेवाकाल के दौरान विकलांगता या मृत्यु होने पर कर्मचारी के परिवार को फैमिली पेंशन का प्रावधान है। जिससे किसी अनहोनी की स्थिति में कर्मचारी के परिवार को कुछ हद तक सुरक्षा प्रदान होती है।