हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का सबसे दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल जहां पहली बार 75 साल में तिरंगा फहराया गया ओर जनता दरबार लगाया गया। एसडीएम बैजनाथ अपनी टीम के साथ बड़ा भंगाल पहुंचे ओर लोगों की समस्या को सुना। इस गांव की सबसे बड़ी समस्या बिजली की है जिसके बाद प्रशासन ने ऊर्जा विभाग से मिलके गांव के हर घर को रोशन करने का प्लान बना लिया है।
डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने जानकारी देते हुए बताया कि बड़ा भंगाल में 2011 से मौजूद सोलर प्लांट में खराबी पाई गई है जिसके बाद से वहां रोशनी नहीं है। अब प्रशासन उसे ठीक करवाने के साथ साथ हर घर में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए प्रयास कर रहा है।
निपुण जिंदल ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है कि प्रशासन बड़ा भगाल गया हो और वहां तिरंगा फहराया ओर जनता दरबार लगा हो। लोगों की सबसे बड़ी समस्या वहां बिजली की है सरकार और सम्बंधित विभाग से बातचीत की जा रही है और वहां हर सुविधा उपलब्ध करवाने प्रयास किया जा रहा है। हम उमीद कर रहे हैं कि जल्द ही बड़ा भंगाल में सभी घर रोशन होंगे ।