Follow Us:

कांगड़ा में इस बार किसान आम की फसल को 12 खरीद केंद्रों में बेच सकेंगे

|

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में इस बार किसान अपनी आम की फसल को 12 विभिन्न आम खरीद केंद्रों में बेच सकेंगे। जिला कांगड़ा में बनाए गए 12 खरीद केंद्रों में 7 जगहों पर हिमफेड, जबकि 5 जगहों पर एचपीएमसी आम की खरीद करेगा। प्रदेश सरकार ने मार्केट इंटरवेंशन स्कीम 2024 के तहत 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आम खरीदने का निर्णय लिया है। ये जानकारी डा. कमलशील नेगी, उपनिदेशक, बागवानी विभाग जिला कांगड़ा ने दी की आम की अंकुरित आम, ग्राफ्टेड आम और कच्चा आचारी आम तीनों ही किस्म के आम किसानों से 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे जाएंगे। मार्केट इंटरवेंशन स्कीम प्रदेश में 1 जुलाई से 31 अगस्त 2024 तक लागू रहेगी।

गौरतलब है कि किसानों को मार्केट में 7 से 8 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आम बेचने को मजबूर होना पड़ता है, ऐसे में सरकार ने किसानों के हित में हिमफेड और एचपीएमसी के माध्यम से 12 रुपये प्रति किलो के हिसाब से आम खरीदने का निर्णय लिया है। आम खरीद केंद्रों में प्रतिदिन की खरीद की रिपोर्ट सरकार को भेजना सुनिश्चित करना होगा।

कहां बेच सकेंगे आम

सरकार की ओर से जिला कांगड़ा में 12 आम खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं। जिनमें देहरा, फतेहपुर, इंदौरा, जाच्छ, लंबागांव, नगरोटा बगवां, रैहन में स्थापित आम खरीद केंद्रों में हिमफेड, जबकि कोटला, कंदरोड़ी, नगरोटा सूरियां, शाहपुर और गगल के आम खरीद केंद्र में एचपीएमसी आम की खरीद करेगा। गौरतलब है कि सरकार की ओर से प्रदेश भर के विभिन्न जिलों में 42 आम खरीद केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 20 में एचपीएमसी और 22 में हिमफेड आम की खरीद करेगा। प्रदेश सरकार की ओर से मार्केट इंटनवेंशन स्कीम लागू की गई है, जिसके तहत इस बार आम 12 रुपये किलो की दर से खरीदा जाएगा। सरकार की ओर से जिला कांगड़ा में 12 आम खरीद केंद्र तय किए गए हैं, जिनमें एचपीएमसी और हिमफेड किसानों से आम की खरीद करेंगे।