Follow Us:

कांगड़ा: सुरक्षा के लिहाज से गगल एयरपोर्ट बंद, प्रदेश के अलावा देश के कई एयरपोर्ट बंद

मृत्युंजय पुरी |

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारत के 8 अलग-अलग एयरपोर्टस को बंद कर दिया गया है। जिनमें से हिमाचल प्रदेश के 3 एयरपोर्ट कुल्लू, धर्मशाला (गगल) औऱ शिमला बंद कर दिए गए हैं। इसी के चलते मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी दिल्ली से शिमला के लिए उड़ान नहीं भर पाए हैं। अब वह सड़क मार्ग से ही दिल्ली से शिमला के लिए रवाना होंगे।

गगल एयरपोर्ट के अधिकारी किशोर शर्मा ने बताया कि आज सुबह यहां से दिल्ली के लिए फ्लाइट गई थी लेकिन दिल्ली से यहां कोई फ्लाइट नहीं आई है।

हालांकि सुरक्षा के लिहाज से लेह, जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर और चंडीगढ़ में एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी किया है। इन एयरपोर्ट पर सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। वहीं पाकिस्तान ने भी सियालकोट, फैसलाबाद, लाहौर, मुल्तान और इस्लामाबाद एयरपोर्टों पर उड़ानें बंद कर दी हैं।