पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व विख्यात घाटी बीड़ बिलिंग एक बार फिर मानव परिंदों से गुलजार होगी। बरसात के मौसम में सुरक्षा के मद्देनजर करीब 2 माह तक पैरागलाइडिंग उड़ानों पर प्रतिबंधित होने के बाद बिलिंग में आगामी सप्ताह से पैराग्लाइडिंग की जा सकेगी। जिसके बाद बीड़ बिलिंग घाटी में देशी- विदेशी पर्यटक एक बार फिर दस्तक देंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए बैजनाथ की एसडीएम छवि नांटा ने बताया कि मौसम खुलने के बाद आगामी सप्ताह 15 सितंबर के बाद बिलिंग में उड़ानों को लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बिलिंग में उड़ानों को लेकर साडा द्वारा पायलटों को जरूरी कागजात और मापदंडों को पूरा करने के बारे में कहा जाएगा। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा नई राहें नई मंजिलें के तहत बिलिंग घाटी को अंतराष्ट्रीय स्तर पर विकसित करने के लिए अनेकों योजनाएं हैं और आगामी समय में बिलिंग घाटी में करोड़ों की लागत से विकास कार्य होगें। इसके अलावा इसी वर्ष बिलिंग में प्री वल्र्ड कप प्रतियोगिता को लेकर विदेशी पायलटों सहित स्थानीय पायलट भी नजरें जमाएं बैठे हैं।
एसडीएम छवि ने बताया कि लैंडिंग साईट पर भू-अधिग्रहण को लेकर किसान सभा संघर्ष समिति व गांववासियों द्वारा दर्ज करवार्द गई आपत्तियों से संबंधित मामले को जिलाधीश कार्यालय में भेज दिया गया है।