Follow Us:

कांगड़ाः ज्वालामुखी के छात्र ने मुख्यमंत्री से लिया सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार, खुशी की लहर

मनोज धीमान |

उपमंडल ज्वालामुखी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पलियार स्थित लंघा सरकारी स्कूल छात्र साहिल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से स्वामी विवेकानंद भाषण प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से टॉप थ्री में जगह बनाई। जिससे अब क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। जानकारी के मुताबिक लोकगायक  एवं प्रवक्ता हिंदीशिक्षक कुलदीप राणा को स्कूल प्रंबधन ने जिम्मा सौंपा था कि स्कूल के छात्रों को स्वामी विवेकानंद के जीवन चरित्र पर होने वाली उपमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए तैयार किया जाए। शिक्षक कुलदीप राणा ने अथक प्रयासों से स्कूल के छात्र को स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन की तैयारी करवा कर ऐसा तराश कर निखारा जिससे उपमंडल ज्वालामुखी के मात्र एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले गरीब परिवार से जमा एक के छात्र साहिल कुमार ने इस प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार किताबे और नकद राशी 5100 रुपए अपने नाम करने में सफलता हासिल की।

वहीं साहिल का इस उपलब्धि पर कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल में वह पढ़ाई करता है और इस सफलता का श्रेय उनके माता-पिता और गुरुजनो को जाता है। बताते चलें कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लंघा स्थित पलियार तबसे सुर्खियों में आया जबसे दूरदर्शन के लोक गायक और प्रवक्ता हिंदी कुलदीप राणा ने इस स्कूल में अपने अथक प्रयासों से पहले छात्रों को बाद्य यंत्रों से पारंगत कर जिला कांगड़ा में शिक्षा विभाग ने मार्निंग असैंबली को सर्वश्रेष्ठ आंका उसके बाद कुलदीप राणा ने बच्चों को गर्म स्वेटर और किताबे वांटी वहीं उन्ही से प्रेरणा लेकर स्कूल के बच्चों को अन्य शिक्षकों ने अपने वेतन से गर्म स्वेटर बाटें और अब उनका तराशा हुआ छात्र साहिल प्रतियोगिता में टाप थ्री में पुरस्कार ले आया।  प्रिसिंपल सर्वजीत सिंह ठाकुर भी स्कूल को मिली इस उपलब्धि से खुश है। उनका कहना है कि स्कूल के शिक्षक कुलदीप राणा और अन्य अध्यापकों की टीम का अहम योगदान रहा है। सरकारी स्कूल के छात्र को मुख्यमंत्री से पुरस्कार मिलना गौरव का विषय है।