Follow Us:

कांगड़ा: पालमपुर के लिए मेडिकल हेल्पलाइन शुरू, फोन पर मिलेगी चिकित्सक सहायता

मनोज धीमान |

पालमपुर उपमंडल के लोगों के लिये मेडिकल हेल्पलाइन आरम्भ की गई है। यह हेल्पलाइन रात दिन कार्य करेगी और लोगों को फ़ोन पर ही चिकित्सीय सहायता प्राप्त हो जाएगी। चिकित्सक द्वारा लिखी दवाई को भी घरद्वार पहुंचाने के लिये पालमपुर सेवियर के स्वयंसेवी कार्य कर रहे हैं। अस्वस्थ होने पर कोई भी जरूरतमंद आदमी 8988970707 पर डायल कर सकता है।

एसडीएम पालमपुर, धर्मेश रामोत्रा की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर मेडिकल हेल्पलाइन को आरम्भ किया गया। एसडीएम ने बताया कि प्रदेश में लॉकडाउन के चलते लोगों के  चिकित्सक जांच के लिये आवाजाही में दिक्कत हो रही थी। इसी को मध्यनजर रखते हुए पालमपुर प्रशासन ने मेडिकल हेल्पलाइन आरम्भ करने का फैसला लिया, जिससे लोगों को साधारण अस्वस्थता में चिकित्सीय जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।

 उन्होंने कहा कि अगर कहीं जरूरी हुआ तो  चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ को घर भी भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि केयर फ़ॉर यू के डॉ आदर्श भार्गव के सहयोग से आज से ही इस मेडिकल हेल्पलाइन को आरम्भ कर दिया गया है,  जो जरूरतमन्द लोगों के सहायक होगा।