नई पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ कांगड़ा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रधान राजिंदर मन्हास ने सरकार से प्रश्न किया है कि 2003 के बाद निर्वाचित सांसदों और विधायकों को पेंशन क्यों प्रदान की जा रही है? एक दिन सांसद, विधायक रहने पर भी उनको पेंशन मिलती है, तो कर्मचारियों को पेंशन देने में हिचक क्यों? सरकारी कर्मचारियों को भी पुरानी योजना की तरह पेंशन मिलनी चाहिए।
अगर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन प्रदान नहीं की जाती है तो राष्ट्रपति, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, सांसदों और विधायकों की भी पेंशन बंद की जाना चाहिए। इस दौरान उनके साथ महा संघ के कई सदस्य भी मौजूद रहे।