पठानकोट से धर्मशाला आ रही बस में सात संदिग्धों को देखे जाने की सूचना मिली है। जिसकी जानकारी बस में सफर कर रहे एक छात्र ने धर्मशाला पुलिस को दी। सूचना के बाद से जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक धर्मशाला पुलिस थाने में सूचना देने वाले छात्र का कहना है कि उसने पठानकोट-धर्मशाला के निगम की बस में सात संदिग्धों को देखा है। छात्र ने पुलिस को बताया कि वो शुक्रवार को शाहपुर से निगम की बस में बैठा था। जहां बस की पिछली सीट पर करीब सात संदिग्ध लोग बैठे हुए थे।
छात्र ने बताया कि वो गग्गल में बस से उतर गया। जिसके बाद उसने व्हाट्सएप पर दोस्तों द्वारा भेजे गए एक मैसेज को देखा। जिसमें दिल्ली में सात आतंकियों के घुसने का ऑडियो और फोटो था। छात्र ने पुलिस को बताया कि बस में देखे गए संदिग्ध में से एक की शक्ल उस तस्वीर से हूबहू मेल खा रही थी।
मामले को लेकर एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल का कहना है कि छात्र की शिकायत पर पुलिस छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी। जिले में अलर्ट जारी है।