Follow Us:

कांगड़ा: HRTC बसों में कॉलेज छात्रों के पास शुल्क में कमी लाने को लेकर NSUI ने परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन

मृत्युंजय पुरी |

एनएसयूआई राज्य सचिव रजत सिंह राणा की अगुवाई में जिलाधीश कांगड़ा राकेश प्रजापति के माध्यम से परिवहन मंत्री हिमाचल प्रदेश सरकार बिक्रम ठाकुर को एचआरटीसी बसों में कॉलेज छात्रों के पास शुल्क में कमी लाए जाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा ।

रजत राणा ने कहा कि सभी लोगों का कार्य महामारी के बाद अब चला है। लोग दोबारा अब कमाई को लेकर सचेत हो रहे हैं। इसी बीच ये कॉलेज खुल रहें जो बेहद खुशी की बात है। मगर पास शुल्क और सरकारी बसों का किराया आज के समय में सबको अफोर्ड करने का नहीं रहा है इसलिए मंत्री जी से इस ज्ञापन के माध्यम से राहत की अपेक्षा रखी है ।

वहीं, प्रदेश सचिव बादल सक्सेना ने कहा कि इसके अतिरिक्त स्कूलों ओर कॉलेजों के छात्रों से बसें पूरी तरह खचा खच भरी होती हैं जो फिर से इस भयंकर महामारी के लिए निमंत्रण का कार्य कर सकता है। इसलिए अतिरिक्त बसों की जरूरत भी आन पड़ी है।