पुलिस का पब्लिक और पर्यटकों से व्यवहार कैसा हो, इसके लिए एसपी कार्यालय में छह दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम में पुलिस जवानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने किया। ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आम जनता और पर्यटकों से डीलिंग करने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों को अपने व्यवहार में सुधार के टिप्स दिए जाएंगे।
ट्रेनिंग प्रोग्राम में जिला भर के पुलिस थानों के कांस्टेबल से लेकर एसआई रैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है, जोकि आम जनता व पर्यटकों से डीलिंग करते हैं। पुलिस के व्यवहार बारे स्किल को डिवेलप करने के लिए नॉन पुलिस फेक्लटी को बुलाया गया है, जिनमें पीजी कॉलेज धर्मशाला और सीयू हिमाचल प्रदेश के लोग बुलाए गए हैं। ट्रेनिंग प्रोग्राम को लेकर पुलिस द्वारा स्पेशल टॉपिक का खाका तैयार किया गया है।
डीएसपी हैडक्वार्टर धर्मशाला बलदेव दत्त ने कहा कि पुलिस के लिए छह दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन द्वारा किया गया। प्रोग्राम के लिए जिला के हर पुलिस थाना से 60 के लगभग कांस्टेबल व एसआई रैंक के अधिकारियों को बुलाया गया है।
प्रोग्राम में पब्लिक डीलिंग वाले पुलिस जवानों की कम्यूनिकेशन स्किल, वेल्यू, एथिक्स और आम जनता व पर्यटकों से पुलिस का व्यवहार कैसा होना चाहिए, इस पर चर्चा की जाएगी। इसके लिए सीयू हिमाचल प्रदेश और पीजी कॉलेज धर्मशाला से नॉन पुलिस फेक्लटी को बुलाया गया है।