कांगड़ा में 1912 में बनाए गए पुलिस थाने को गिराने की कवायद शुरू कर दी गई है। 106 साल पुराने इस भवन को गिराने के लिए नीलामी का आयोजन किया गया। निलामी में भवन को गिराने के लिए एक लाख 70 हजार की बोली लगाई गई। एएसपी कांगड़ा बद्री सिंह ने बताया कि बोली को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा और 15 दिन में अनुमति मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द भवन को गिरकार साइट पर नए भवन का निर्माण किया जाएगा।
एएसपी ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने भवन को गिराने के लिए 7 लाख 70 हजार का अनुमान लगाया गया था लेकिन, निलामी में भवन को गिराने की बोली 1 लाख 70 हजार रुपये लगाई गई है, जिससे सीधे तौर पर सात लाख रुपये की बचत होगी। उन्होंने कहा कि नया भवन बनने तक पुलिस स्टेशन को किसी अन्य भवन में चलाया जाएगा।