Follow Us:

कांगड़ा: जिला में कल भी चलेंगी निजी बसें, किसान आंदोलन में निजी बस ऑपरेटरों का नहीं साथ 

मृत्युंजय पुरी |

किसान यूनियनों द्वारा भारत बंद के ऐलान पर निजी बस ऑपरेटरों द्वारा अपनी बसों के पहिये नहीं रोकें जाएंगे। निजी बस ऑपरेटरों द्वारा फैसला लिया गया है की  निजी बसें चलती रहेंगी। जिला कांगड़ा निजी बस ऑपरेटर यूनियन की बैठक हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी सदस्यों ने भाग लिया और यूनियन की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में भारत किसान यूनियनों की और से 8 दिसंबर को भारत बंद का आवाहन किया गया है इस विषय पर बैठक में विचार विमर्श किया गया।

बैठक सहमति बनी है कि जिला कांगड़ा के सभी बस ऑपरेटर 8 दिसंबर को जनहित को ध्यान में रखते हुए अपनी बसों का सुचारू रूप से संचालन करेंगे। प्रधान हैप्पी अवस्थी, संरक्षक पवन सोनी सहित उप प्रधान शिव चौधरी, महामंत्री अनुज बलौरिया, निर्मल मनकोटिया, कोषाध्यक्ष कैप्टन केहर सिंह, महासचिव अनुज कुमार, अन्य सदस्य अखिल सूद, बीएससी जग्गी, जगरूप सिंह, युसुफ अली, सतीश कुमार विमल राय ने बताया कि भारत बंद पर कांगड़ा में निजी बसें चलती रहेंगी। बसें बंद नहीं होंगी। ऑपरेटरों  आम लोगों को होने  वाली परेशानी से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया  है।