प्रदेश सरकार द्वारा खनन नीति के संदर्भ में जारी नए दिशा निर्देशों के विरोध में शुक्रवार को ट्रक-टिप्पर संचालकों ने द्रम्मण में पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। ट्रक-टिप्पर संचालकों ने करीब एक घंटे तक हाइवे जाम रखा और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। चक्का जाम होने से सड़क की दोनों और लंबा जाम लग गया।
बाद में एसडीएम शाहपुर जगन ठाकुर और डीएसपी धर्मशाला भी मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाया जाएगा। एसडीएम से आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शकारियों ने सड़क मार्ग खोला। साथ ही ट्रक-टिप्पर संचालकों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो उनकी यह अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगी।
याद रहे कि सरकार ने खनन नियमों में बदलाव किया है। इसके चलते ट्रक और क्रशर संचालकों को दिक्कतें आ रही हैं। विधानसभा में भी कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष इस मामले को उठा चुके हैं। प्रदर्शनकारी क्रशर और ट्रक संचालक सरकार से इन नए नियमों की अधिसूचना को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।