हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, डरोह में प्रशिक्षणाधीन महिला सहायक उप निरीक्षक रानी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के आगरा में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती के 76 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश पुलिस का गौरव बढ़ाया है। रानी की इस कामयाबी पर संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ अतुल फुलझेले और संस्थान के अन्य अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानाचार्य ने बताया कि रानी की यह कामयाबी हम सभी के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुई है और प्रदेश पुलिस के गौरव व गरिमा को बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हुई है। रानी की लक्ष्य के प्रति मेहनत, अथक प्रयास व दिलचस्पी को देखते हुए प्रधानाचार्य महोदय ने बताया कि रानी भविष्य में भी इसी प्रकार मेडल जीत कर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन करेगी।
गौरतलब है कि रानी ने इससे पहले भी राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में देश व प्रदेश के लिए मेडल जीते हैं। वर्ष 2016 में पुलिस विभाग में सेवा ग्रहण करने के बाद रानी ने सीनियर नेशनल जूडो प्रतियोगिता में चार बार मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की है। इसी तरह सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में भी 4 मेडल जीते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी वर्ष 2018 में रूस में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में रानी ने सिल्वर मेडल जीता था तथा जॉर्जिया व जर्मनी इत्यादि देशों में भी रानी खेलों में हिस्सा ले चुकी है।