हिमाचल के 12 जिलों मे से जिला कांगड़ा में सबसे ज्यादा HIV पॉजिटिव केस रिकार्ड किए गए है। प्रदेश में HIV के 9,141 केस रिकार्ड किए गए है जिसमें सबसे ज्यादा कांगड़ा के 2,629 HIV के केस है। वहीं दूसरा स्थान हमीरपुर जिले का है जहां 1,824 केस रिकार्ड किए गए है।
जिला एड्स प्रोग्राम ऑफिसर एस निखिल गुप्ता ने मंगलवार को राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर में जागरूता कार्यक्रम के दौरान बताया कि पूरे प्रदेश में एड्स के 3,531 केस है जिसमें कांगड़ा में 1021 और हमीरपुर में 802 एड्स के केस है। डॉ गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में इस के खिलाफ जागरूता की मुहिम चलाई जा रही है और फ्री कांउसलिंग भी दी जा रही है ताकि इस बीमारी से बचा जा सके।
कॉलेज प्रिंसीपल रश्मि रामोल ने बताया कि लड़के- लड़कियों में HIV के प्रति जागरूकता बहुत जरूरी और अहम है।