Follow Us:

कांगड़ा: चढ़ियार बाज़ार में सड़क की ख़स्ता हालात, कोई सुध लेने वाला नहीं

पी. चंद |

जिला कांगड़ा के टांची से चढ़ियार बाज़ार तक सड़क की हालात ख़स्ता है। जगह-जगह खड्डे पड़े हुए हैं। सारी सड़क उखड़ चुकी है जो व्यवस्था को चिढ़ाती नज़र आती है। इस सड़क पर जब गाड़ियां चलती है तो धूल का गुब्बार उड़ता है जो दुकानदारों के साथ लोगों की सेहत भी ख़राब कर रहा है। धूल से दुकानदारों का रखा हुआ समान खराब हो रहा है। जिसकी किसी को कोई परवाह नहीं है।

स्थानीय दुकानदार भरत भूषण का कहना है कि पिछली सरकार के दौरान इस सड़क में पैच वर्क हुआ था। जो कि अब उखड़ चुकी है। उसके बाद इस सड़क की कोई सुध नहीं ले रहा है। अब चुनाव आ गया फिर से ये काम अटक गया है। अब गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। धूल और ज्यादा बढ़ेगी अब चिंता सता रही है कि कारोबार कैसे करें। पहले ही चढ़ियार में ग्राहक कम है रही सही कसर सड़क निकाल देगी।