कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार के चलते रनवे को 1300 से 3000 मीटर तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित है। इसके चलते रनवे गगल चौक को क्रॉस करके इच्छी तक जाएगा। इसके लिए एक सप्ताह में जिला प्रशासन तीन प्रपोजल तैयार करेगा। यही नहीं एयरपोर्ट के साथ लगते एनएच की री-अलाइनमेंट भी की जाएगी। इसी को लेकर बुधवार को जिला प्रशासन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, नेशनल हाईवे अथॉरिटी और अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की योजना चल रही है, जिसमें रनवे को 1300 मीटर से 3000 मीटर तक बढ़ाया जाना है। इसके चलते नेशनल हाईवे पठानकोट-मंडी की अलाइनमेंट को भी चेंज करने की जरूरत होगी। आने वाले एक सप्ताह में तीन ऐसे प्रपोजल तैयार किए जाएंगे और एयरपोर्ट के साथ लगते एनएच के हिस्से की री-अलाइनमेंट को स्टडी किया जाएगा और सरकार को यह प्रपोजल भेजा जाएगा।