Follow Us:

कांगड़ा: बनेर खड्ड में अवैध खनन रोकने के लिए खनन विभाग ने बंद किए चोर रास्ते

मृत्युंजय पुरी |

श्री चामुंडा नंदीकेश्वर धाम मंदिर के साथ लगती पद्दर और डाढ़ पंचायतों में शुक्रवार को खनन विभाग ने खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने बनेर खड्ड की और जाने वाले सभी चोर रास्तों को जेसीबी द्वारा बड़े-बड़े पत्थरों से बंद कर दिया गया है। विभाग के इंस्पेकटर विनय अवस्थी ने कहा कि अब यदि कोई ट्रैक्टर अवैध खनन करता पकड़ा गया तो चालान के साथ साथ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। विभाग की इस कार्रवाई का स्थानीय पंचायतों ने भी समर्थन किया है।

खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनय अवस्थी ने बताया कि पिछले कई महीनों से काफी ज्यादा शिकायतें पद्दर और डाढ़ पंचायत से लोगों द्वारा अवैध खनन की शिकायतें आ रही थीं। ये खनन माफइया आए दिन विभाग को लाखों रुपये का चूना लगा रहे थे। यहां कुछ ट्रैक्टर रात में तो कई दिन में ही सरेआम अवैध खनन को अंजाम दे रहे थे। की बार तो लोगों ने पुलिस की सहायत से इन्हें पकड़कर चालान भी करवाए हैं। लेकिन इसके बाद भी ये नहीं मान रहे थे। उन्होंने कहा की आज संबंधित सभी पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों और ग्रामीणों की मौजूदगी में बनेर खड्ड की और जाने वाले सभी चोर रास्तों को बंद किया गया है।