Follow Us:

कांगड़ा: स्थाना पंचायत का विभाजन कर बनाई जाएं 2 पंचायतें, फरियाद लेकर DC के पास पहुंचे ग्रामीण

मृत्युंजय पुरी |

ब्लॉक फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत स्थाना के विभाजन की मांग भी जोर पकड़ने लगी है। पंचायत वासियों पूर्व प्रधान पूर्ण चन्द, पूर्व बीडीसी रमेश चंद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने आज डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति से मुलाकर की और स्थाना पंचायत के विभाजन की मांग की। उन्होंने कहा कि स्थाना पंचायत की जनसंख्या करीबन 4500 है और इस पंचायत का क्षेत्र भी काफी ज्यादा है। दूरगामी गांवों की जनता को पंचायत संबन्धी कार्य करवाने के लिए दूर जाने से काफी परेशानी होती है।

ग्रामीणों ने कहा कि इस बार सरकार द्वारा पंचायतों का विभाजन किया जा रहा है तो आस बंधी थी कि उनकी पंचायत को भी विभाजित कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक लोगों की आस पूरी नहीं हो पाई है। लोगों ने कहा कि उन्होंने पंचायत विभाजन को लेकर प्रदेश सरकार और जिलाधीश कांगड़ा को लिखित प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर स्थाना पंचायत को विभाजित कर दो पंचायतें नहीं बनाई गईं तो आने वाले चुनाव में पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया जाएगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि स्थाना पंचायत को विभाजित करके दो पंचायतें बनाई जाएं ताकि दूरगामी गांवों का भी विकास हो सके।