हिमाचल प्रदेश के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल जहां सड़क सुविधा न होने के चलते आज तक एक भी व्यक्ति को वैक्सीन नहीं लग पाई थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़ा भंगाल के लिए हैलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाई ओर आज गांव के लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।
डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि बड़ा भंगाल दुर्गम क्षेत्र है । यहां पहुंचना संभव नहीं था और वैक्सीन लगाने में समस्या आ रही थी। इस समस्या को सीएम जयराम ठाकुर के ध्यान में लाया गया और उन्होंने हेलीकॉप्टर सुविधा उपलब्ध करवाई। आज जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के साथ बड़ा भंगाल पहुंचा है और यहां के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है ।