जिला आपदा प्रबंधन कांगड़ा में कोर्डिनेटर के पद पर कार्यरत रोबिन कुमार रूस में इंटरनैशनल वालंटियर फोरम के यूथ लीडरशिप प्रोग्राम में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगें। इस बारे में जानकारी देते हुए डीसी राकेश प्रजापति ने बताया कि प्रोग्राम का आयोजन रूस सरकार का यूथ अफेयर्स मंत्रालय कर रहा है। भारत से 14 लोगों का चयन किया गया है, जिसमें हिमाचल से रोबिन कुमार चयनित हुये हैं। वे इस कार्यक्रम के लिये 30 नवंबर को रूस के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम रूस के सोची शहर में 2 से 6 दिसंबर को आयोजित हो रहा है, जिसमें रोबिन कुमार को वहां पर वालंटियर फॉर वूमेन एम्पावरमैन्ट विषय पर 30 मिनट का भाषण देने का मौका भी मिला है। उन्होंने कहा कि आज भारत पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना रहा है, उसी का नतीजा है कि भारत के युवाओं का इस प्रकार के स्त्रोत मिल रहे हैं।