Follow Us:

Himachal: कन्या पाठशाला की छात्रा झीलमिल ने राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में दिखाई प्रतिभा

|

National Football Competition: कन्या पाठशाला मंडी की छात्रा झीलमिल ने हाल ही में केरल में आयोजित सीनियर फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में उनकी भागीदारी ने पाठशाला का मान बढ़ाया है।

पाठशाला के डीपीई प्रदीप भारद्वाज ने बताया कि इस वर्ष पाठशाला की 10 छात्राएं राज्यस्तर पर और एक छात्रा राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल में भाग लेकर लौटी हैं। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष लीला विलास ने जानकारी दी कि मंडी में “खेलो इंडिया” के केंद्र की स्थापना की गई है, जहां कोच कमल किशोर लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं और इसके परिणाम भी सामने आ रहे हैं।

पाठशाला के प्रधानाचार्य अनिल कटोच ने कहा कि यह पहली बार है जब पाठशाला की इतनी लड़कियां राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेकर लौटी हैं। उन्होंने इस सफलता का श्रेय पाठशाला के डीपीई प्रदीप भारद्वाज, शारीरिक शिक्षक ठाकुर सिंह और दुर्गा देवी को दिया। कटोच ने बताया कि इस वर्ष पाठशाला की 23 छात्राओं ने राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया है।