Follow Us:

कश्मीर सिंह बने गोखड़ा पाठशाला एसएमसी के प्रधान

DESK |

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोखड़ा में स्कूल प्रबंधन समिति ,एसएमसी, का चुनाव प्रधानाचार्य सुषमा जसवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में संपन्न करवाया गया। उन्होंने बताया कि चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया में स्थानीय ग्राम पंचायत के प्रधान टेक चंद राणा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।

इस चुनाव में कशमीर सिंह को स्कूल प्रबंधन समिति का प्रधान चुना गया जबकि कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए संजीव कुमार, नर्वदा सरोज, रूमा देवी, अनुपमा, रींकी देवी, मेहर चंद, शीतला, मनोहर ठाकुर, मनोज, चेतना, पुनीता, निशा कुमार को सदस्य नियुक्त किया गया।