केसीसी बैंक के बोर्ड में उथल-पुथल का दौरा जारी है। हाईकोर्ट से बोर्ड की बहाली होते ही हिमाचल सरकार ने इसे भंग कर दिया है। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नए सिरे से चुनाव कराए जाने की घोषणा हो सकती है। इसकी घोषणा चुनाव रजिस्ट्रार ऑफ कॉपरेटिव सोसायटी करेगी।
गौरतलब है कि 20 सितंबर को केसीसी बैंक के बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने वाला था। लेकिन, अब सरकार ने को-स्टेटस के तहत बोर्ड को भंग कर दिया। इसके चलते अब केसीसी बैंक के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। अब चुनाव के बाद ही बोर्ड का गठन हो पाएगा।