Follow Us:

KCC बैंक की भर्ती परीक्षा में बड़ी धांधली, Whatsapp पर लीक हुआ पेपर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (KCC) की भर्ती परीक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं। बताया जा रहा है कि यदि प्रश्न पत्र अगर परीक्षा के बाद ले लिया गया था तो  Whats app पर प्रश्न पत्र कैसे लीक हुआ। वहीं, सोलन में परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर आरोप लगाया है कि परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र  Whats app पर डाल दिया गया।

उनका आरोप है कि सेंटर के अंदर मोबाइल का प्रयोग किया गया और  Whats app के जरिए प्रश्न पत्र बाहर के लोगों तक पहुंचाया गया। इतना ही नहीं, फिर सही जवाब का निशान लगाकर दोबारा व्हाट्स एप के जरिए ही परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचाया गया।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि जब सभी केंद्रों पर परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र वापस ले लिए गए तो फिर ये Whats app पर कैसे पहुंचे। गौरतलब है कि इससे पहले मंडी के वल्लभ कॉलेज में केसीसी बैंक क्लर्क की परीक्षा में देने पहुंचे सैंकड़ों अभ्यर्थियों को प्रश्रपत्रों न मिलने के कारण बिना परीक्षा दिए ही लौटना पड़ा।