किन्नौर के भावानगर में न्यूगल सेरी में पहाड़ दरकने से एचआरटीसी बस सहित कई वाहन मलबे में दब गए हैं। हादसे के तुरंत बाद जिला प्रशासन और पुलिस, होमगार्ड्स ITBP और NDRF की टीम ने राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता मिली है। अभी भी कई लोग मलबे में फंसे हुए हैं।
वहीं, हादसे को लेकर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को फोन करके हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं जताई हैं और केंद्र की तरफ से हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। केंद्रीय मंत्री ने एनडीआरएफ टीम सहित राहत हेतु हरसंभव सहायता का भरोसा दिया है। केंद्र के इस सहयोग के लिए मुख्यमंत्री ने आभार जताया है।