Follow Us:

किन्नौर में श़हीद हुए बिलासपुर के लाल को सैनिक सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

सुनील ठाकुर |

किन्नौर में ग्लेशियर की चपेट में आने से श़हीद हुए बिलासपुर के जवान को सैनिक सम्मान के साथ अंतिम विदाई दे दी गई। हज़ारों की संख्या में लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्हें श्रद्धाजंलि दी। सेना के कैप्टन अविनाश कुमार की टुकड़ी ने हवाई  फायर करके सलामी दी और शहीद के बड़े बेटे मनीष ने उन्हें मुखाग्नि दी।

शहीद राकेश कुमार पर फौजी परिवार से संबंधित हैं। उनके परिवार में उनके दोनों चाचा ने फौज में अपनी सेवाएं दी है। उनके चाचा बिधि सिंह सूबेदार मेजर रहे हैं, जबकि दूसरे चाचा बलदेव सिंह सूबेदार रहे हैं। शहीद के पिता चिरंजीलाल आईपीएच विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं और 2 वर्ष पहले इन्हीं भी पैरालाइज का अटैक हुआ है। राकेश कुमार ने 12वीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल तलाई से ही की थी। राकेश कुमार के सहपाठी चमन ने बताया की राकेश कुमार काफी मिलनसार और बहादुर स्कूल टाइम से ही रहा है।