Follow Us:

पालमपुर की किरण बाला ने प्रदेश का नाम किया रोशन, रेलवे में बनेगी असिस्टेंट लोको पायलट

समाचार फर्स्ट डेस्क |

जिला कांगड़ा में विकास खंड भवारना के अंतर्गत आने वाली पंचायत पुन्नर के गांव मसैरना की बेटी ने अपने गांव और पंचायत साथ उपमंडल पालमपुर और जिला कांगड़ा सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। जानकारी के अनुसार रजिंदर की बेटी किरण बाला रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) के पद पर तैनात होने की तैयारी पर है। किरण की इन दिनों कानपुर में ट्रेनिंग कर रही हैं।

ट्रेनिंग के बाद वो प्रदेश की पहली महिला असिस्टेंट लोको पायलट होंगी, जोकि रेलवे में ट्रेन ड्राइवर के रूप में पूर्ण रूप से अपनी सेवाएं देंगी। किरण ने उक्त पद के लिए निकली निविदाओं में आवेदन किया और परीक्षा देने के बाद उसमें पास भी हो गई।

रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट के रूप में प्रदेश से वे पहली महिला लोको पायलट बनने जा रही हैं। इनकी ट्रेनिंग 24 मार्च को पूरी हो जाएगी। उनके पिता ने कहा कि रेलवे में पहली बार उक्त पद के लिए महिलाओं के लिए भी भर्तियां हुईं हैं।