खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने आज विभिन्न पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। कपूर ने सोलन जिला के दाड़ला मोड़ स्थित जालपा माता एचपी पेट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पेट्रोल पंप पर कई कमियां पाई गई। इस पेट्रोल पंप पर एयर कम्प्रैशर सही हालत में नहीं पाया गया और पंप के शौचालय आदि में भी उचित सफाई व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को इस पंप मालिक पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
किशन कपूर ने ब्रह्मपुखर स्थित महाजन सर्विस स्टेशन का भी निरीक्षण किया, जहां पर विभाग द्वारा जारी मापदण्डों के अनुरूप व्यवस्था सही पाई गई। उन्होंने राजेन्द्रा फिलिंग स्टेशन घुमारवीं का भी औचक निरीक्षण किया। इस पेट्रोल पंप पर भी निर्धारित मापदंडों के तहत सभी सुविधाएं पाई गई। उन्होंने पंप पर आरओ लगाने के लिए पंप मालिक की सराहना की।
उल्लेखनीय है कि गत दिनों प्रदेश सरकार द्वारा पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों को आवश्यक सुविधाएं सृजित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।