मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के केबिनेट मंत्री खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री किशन कपूर ने अधिकारियों को उन्हें निष्पक्ष और निस्वार्थ भाव से कार्य करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि निम्न पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सुविधाएं व लाभ पहुंचने चाहिए। समाज में अन्याय एवं शोषण से मुक्त व्यवस्था को मजबूत करें। खाद्य मंत्री ने कहा कि पेयजल एवं बिजली की आपूर्ति बिना बाधा लोगों को मिलनी चाहिए।
कपूर ने धर्मशाला में बिजली की आंख मिचौनी की समस्या से निपटने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कपूर ने अधिकारियों को फील्ड मूवमेंट कर समस्या का पता लगाकर उन्हें दूर करने का आह्वान किया। धर्मशाला में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों और हाइमास्ट लाइटों को भी तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनहित के मुद्दे प्राथमिकता से हल करें।