Follow Us:

शिमला में सफर करने से पहले जान लें कौन सी सड़कें हैं बंद

पी. चंद |

पिछले चार दिनों से लगातार हो रही बर्फ़बारी ने शिमला शहर में जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। कल हुए भरी हिमपात के कारण शिमला शहर और जिला के ऊपरी क्षेत्रों की कई सडकों बंद होगी हैं।

जिले के खिड़की क्षेत्र में ठियोग-चौपाल सड़क मार्ग, नारकंडा क्षेत्र में ठियोग-रामपुर सड़क, खड़ापत्थर क्षेत्र में ठियोगरोहड़ू सड़क मार्ग, कुफरी में शिमला-ठियोग सड़क और मशोबरा में शिमला करसोग सड़क मार्ग बंद रहेंगे।

वहीं, शिमला शहर में पुराना बस स्टैंड से मेहली और पुराना बस स्टैंड से टूटीकंडी के रोड फ़िलहाल खोल दिया गया है। इसके अलावा शहर में सभी सड़कों बर्फबारी के कारण फिसलन है

नेशनल हाईवे अथॉरिटी, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम द्वारा उपरोक्त सड़कों से बर्फ हटाई जा रही है
शिमला पुलिस ने आम जनता से निवेदन किया है कि उपरोक्त सड़क मार्गों  पर अपनी यात्रा स्थगित करें। और अत्यधिक आवश्यकता होने पर सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग से यात्रा करें। पुलिस ने पर्यटकों को सलाह दी है कि वे ऐसे ड्राइवरों के साथ यात्रा करें जिनके पास बर्फीले क्षेत्र में गाड़ी चलने का अच्छा अनुभव हो।

आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए पुलिस सहायता कक्ष 01772812344, 112 या नजदीकी पुलिस थाना में संपर्क करें।